सभी की करें सेवा 5 अप्रैल को  अपने घरों की  लाइट बंद करके रोशनी करें  प्रधानमंत्री  का आह्वान साकार करें डॉक्टर आई डी शर्मा................................................................................

मुजफ्फरनगर  4 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार सम्मानित संपादक महोदय मैं डॉo आईo डीo शर्मा चौo छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक सूरज केसरी के माध्यम से अपने कालेज के सभी स्वयंसेवक ओवालिक सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों कि ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अपील करता हूं कि वे उठे जागे तथा आगे बढ़कर देश पर आई कोरोना जैसी महामारी रूपी विपदा को फैलने से रोकने में अपने पूर्ण मनोयोग व  दृढ़ इच्छा शक्ति से समाज के जरूरतमंदों असहाय लोगों तथा अन्य रोगियों की मदद करें तथा भावनात्मक दूरियां मिटाते हुए फिजिकल दूरियां की लक्ष्मण रेखा को कभी पार ना करें तथा पड़ोसियों गांव बस्ती के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें।
इस महामारी को फैलने से रोकने में जुटे तथा तमाम मोरचो पर डटे चिकित्सकों नर्सों अन्य सहायकों पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कार्मिको तथा सफाई कर्मियों नगर निकायों के  बीमारी को रोकने में योगदान करने वाले सभी व्यक्तियों व मीडिया कर्मियों को तहे दिल से प्रशंसा करते हैं कि वह अपने परिवारों की चिंता ना करते हुए इस बीमारी को रोकने के लिए योद्धा की भांति पूर्ण मनोयोग से कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं। इस हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी कि उद्देश्य पूर्ण अपील की 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट या प्रकाश की अन्य व्यवस्था को बंद करके मोमबत्ती, दीया, टॉर्च अथवा मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर सामाजिक दूरी रखते हुए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों तथा सफाई कर्मियों को यह संदेश देने हेतु कि हम सभी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े है अतः अपने सभी स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं से आवाहन करता हूं कि वह इस हेतु अपने गांव बस्ती व पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें इससे हम कोरोना, योद्धाओं, गरीबों असहाओ तथा वृद्धजनों तक यह संदेश देने का सफल प्रयास करेंगे कि विपदा की इस घड़ी में हम सभी 130 करोड़ देशवासी एक साथ हैं तथा हम सभी वासुदेव कुटुंबकम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत "मुझको नहीं तुमको"को प्रचारित व प्रसारित करके अपने वृक्षरुपी चरित्र को पुस्पित व पल्लवित करेंगे तथा इस कोविड-19 जनित संक्रामक महामारी की विभीषिका को नियंत्रित करने में सफल होंगे। सभी स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं से अपील है कि अपने इस दायित्व निर्वाहन की फोटो व विडीयो भी संजोकर रखे।
संपादक महोदय की सेवा में इस आश्य से प्रेषित कि वे इस विज्ञप्ति को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करके हमारा मनोबल बढ़ाएंगे।