कल से लेकर आज सुबह तक शाहीनबाग और जामियानगर समेत कई इलाकों की मस्जिदों से 154 विदेशी मुस्लिमों को पुलिस ने पकड़ा

कल से लेकर आज सुबह तक शाहीनबाग और जामियानगर समेत कई इलाकों की मस्जिदों से 154 विदेशी मुस्लिमों को पुलिस ने पकड़ा। सभी को पास के एक स्कूल में कोरेंटीन किया गया है। अब तक इन इलाको की मस्जिदों से 285 विदेशी मुस्लिमों को पकड़ा गया है।